
NEWS Leaders : सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शाला नायक के चुनाव हुए, लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को समझाया
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में भैया बहनों का शाला नायकों के लिए आम चुनावों की तरह ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाते हुए चुनाव संपन्न कराया गया।

चुनाव के एक दिन नामांकन दर्ज हुए। चुनाव लडने वालो ने एक प्रस्तावक और एक समर्थक के साथ प्रधानाचार्य के पास नामांकन जमा कराने के बाद उन्हे चुनाव चिन्ह दिये गये। उसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। यह चुनाव कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक समुह के लिए हो रहे थे।
●》》चुनाव परिणाम घोषित.》》
जिसमें शिशु भारती में कक्षा चतुर्थ की बहन नव्या प्रकाश सोनीस को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए , बाल भारती में कक्षा अष्टम की बहन कुमारी अश्विनी
सुनील श्रीराय को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए।

●》》संस्था में चुनाव कराने का क्या उद्देश्य है जानिए.》》
आपको बता दे, चुनाव आयोजित कराने को लेकर विद्यालय का उद्देश्य था की भैया बहनों को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराना एवं लोकतंत्र में अपने एकमत का क्या महत्व होता है की जानकारी देना एवं मतदान के प्रति अपने परिवार को जागरूक बनाना रहा।

●》》और अंत में.》》
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विद्यालय के संयोजक श्री हीरालाल संचेती पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओंकार राठौड़, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्री प्रकाश सोनीस, व BLO श्री राधेश्याम चौहान, व श्रीमती माधुरी सकाड़े रहे। चुनाव व्यवस्था में विद्यालय के ही बच्चों ने पुलिस व चिकित्सक की भूमिका निभाई।
