आस्था- धर्मनिमाड़ खबर
News Leaders : खाटू श्याम की भजन संध्या आज मंडलेश्वर में
खाटू श्याम की भजन संध्या आज मंडलेश्वर में
मंडलेश्वर : न्यूज़ लीडर्स
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में खाटू श्याम का दरबार सजाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी मुताबिक आज बुधवार की शाम 7 बजे स्कूल मैदान पर श्री श्याम परिवार मंडलेश्वर द्वारा खाटू श्याम का दरबार सजाकर भव्य भजन संध्या आयोजित होगी।
उक्त आयोजन में जयपुर की भजन गायिका साक्षी अग्रवाल, देवास के आकाश अग्रवाल एवं धामनोद के माधव अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा।