NEWS Leaders : नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस का बवाल, सारंग पर FIR की मांग, नये घोटाले को उजागर की उमंग सिंघार की घोषणा से खलबली

NEWS Leaders : नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस का बवाल, सारंग पर FIR की मांग, नये घोटाले को उजागर की उमंग सिंघार की घोषणा से खलबली

दिग्विजय सिंह हुए सरकार पर हमलावर, जीतू पटवारी ने लगाये आरोप, विश्वास सारंग की बढ़ी मुश्किले, देखिए लीडर्स
न्यूज लीडर्स : भोपाल
मप्र में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर डाॅ.मोहन यादव की तकलीफ कम होती नजर नहीं आ रही है।
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पर FIR दर्ज करने हेतु नरेला विधानसभा में पैदल मार्च कर अशोका गार्डन में नर्सिंग घोटाले को लेकर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग ने मप्र कांग्रेस कमेटी के सभागार में मीडीया के समक्ष घोषणा करते हुए कहा की,
“बहुत जल्द मैं विश्वास सारंग के एक नए घोटाले का खुलासा करने वाला हूं, विश्वास सारंग तैयार रहें ! मैं चुनौती देता हूँ, प्रमाण के साथ आपके नए घोटाले का खुलासा करूंगा”
“विधानसभा सत्र में तो पूरी भाजपा सरकर नर्सिंग घोटाले के सवालों से परेशान होकर भाग गई, पर अब युवाओं के साथ न्याय होकर रहेगा”
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दिग्विजय सिंह ने कहा,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले के खिलाफ मप्र के बाहर भी प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।
चुरहट विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह जी के नेतृत्व में सीधी जिले के गांधी चौक में नर्सिंग घोटाले के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया गया।
