NEWS Leaders : पश्चिम निमाड़ की पहाड़ी नदियां उफान पर, नदी में आई बाढ़ आवागमन बंद
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पश्चिम निमाड़ की पहाड़ी नदियां उफान पर है। खरगोन जिले के झिरन्या तहसील क्षेत्र में खंडवा झिरन्या मार्ग की रूपाली नदी पर अचानक तेज बारिश के चलते नदी में बाढ़ आ गई। जिससे घंटो आवागमन बंद रहा और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हुए देखें गयें।
वहीं कई घंटो जाम के बाद बारिश बंद होने से नदी के पुल पर बाढ़ का पानी कम होने के बाद ही आवागमन चालू हो सका। गौरतलब है की पिछले वर्ष इसी पुल पर बाढ़ का पानी गुजरने के दौरान एक व्यक्ति की पुल पार करते हुए बहने से मौत हो गयी थी।