NEWS Leaders : नर्सिंग घोटाले को लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने विधानसभा में उठाई आवाज़ देखिए वीडियो
NEWS Leaders : नर्सिंग घोटाले को लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने विधानसभा में उठाई आवाज़ देखिए वीडियो
न्यूज लीडर्स : भोपाल
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन कर रही है।
वहीं बड़वानी से कांग्रेस के विधायक राजन मंडलोई ने विधानसभा में छात्रों की हित में आवाज़ उठाई.
विधायक राजन मण्डलोई ने उन नर्सिंग कालेजों की पोल खोली जो कागजों पर ही सुनहरे कल की ओर बढ़ रहे है.
देखिए राजन मण्डलोई क्या कह रहे है, विधानसभा में,
मप्र में नर्सिंग घोटाला चल रहा है, जिसने हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है. कही स्टॉफ नहीं, तो कही कोई टीचर नहीं , ना कोई फैकल्टी और 3-4 साल तक एग्जाम भी नहीं होती. विचित्र स्थिति तो यह है कि एक ही व्यक्ति 8-8 कॉलेज के प्राचार्य बनकर कागज पर कॉलेज को चला रहे है.
एडमिशन के समय छात्रों के डॉक्यूमेंट तो जमा कर लिए जाते हैं. किंतु बाद में उन्हें जरूरत पड़ने पर वापस नहीं करते है. जिसे लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने विधानसभा में छात्रों की हित में आवाज़ उठाई.