NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने दिए इंदौर के बच्चों की असामयिक मृत्यु की जांच के निर्देश

NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने दिए इंदौर के बच्चों की असामयिक मृत्यु की जांच के निर्देश
ताज़ा अपडेट बुधवार, कलेक्टर श्री आशीष सिंह आज सुबह से ही चाचा नेहरू हास्पिटल में मौजूद थे। उन्होंने स्थिति की जानकारी दी।
“इंदौर अनाथ आश्रम में पाँच बच्चों के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया शोक व्यक्त”

भोपाल : न्यूज लीडर्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के अनाथ आश्रम के पाँच मासूम बच्चों के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर जिला प्रशासन को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा बीमार बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दुखद घटना की जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच करवाने तथा मल्हारगंज एसडीएम को उनके असंवेदनशील व्यवहार के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारंगज का दायित्व सौंपा है। यहां पदस्थ श्री ओमप्रकाश नारायण बड़कुल को तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्नीकरण किया गया हैं।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने युग पुरुष धाम आश्रम में बच्चों के बीमार होने की घटना पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जाँच समिति गठित की है।
