निमाड़ खबरलाईव चेनलविविध

NEWS Leaders : पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान, निर्माण को लेकर उठाई मांग

NEWS Leaders : पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान, निर्माण को लेकर उठाई मांग, देखिए वीडियो

न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल

“मोयदा और वांगरा के बीच मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने बड़े पुलिया बनाने की मांग की”

क्या कहते है ग्रामीण देखिए वीडियो

पानसेमल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोयदा और वांगरा के बीच चिचलिया के निकट बना पुलिया क्षतिग्रस्त होने से किसानों ने बड़े पुलिया निर्माण की मांग की है. आसपास के रहवासियों ने बताया की यह पुलिया मुख्य मार्ग पर स्थित है और यहां पानी अधिक आने से किनारे से लगे खेतो को नुकसान पहुंचता है.

पूर्व में भी ग्रामीणों ने यह मांग उठाई थी लेकिन पुलिया निर्माण निर्धारित एस्टीमेट के आधार पर हुआ. मंगलवार को हुई झमाझम वर्षा से अधिक तेज बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ है,और बुधवार को पुलिया के आसपास जमे कचरे को JCB की सहायता से हटाया गया. कुछ समय तक दोनो ओर से वाहनों की कतार लगी नजर आई.

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!