NEWS Leaders : पाईप लाईन फूटी, 100 फीट ऊंचा उठा पानी का फव्वारा, किसानों के खेतों में पानी से फसल बर्बाद
खरगोन : न्यूज लीडर्स
●》》फूटी पाईप लाईन का पानी 100 फीट उंचाई तक पहुंचा.》》
खरगोन जिले में इंदिरा सागर परियोजना की पाईप लाईन फूटने के बाद विभाग की लापरवाही फिर एक बार सामने आई. पाइप लाइन फूटने से खेतों में पानी भरा जाने से किसानों का नुकसान हुआ है. हालांकि सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने नर्मदा परियोजना का पंप बंद करवा दिया.
खरगोन जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कसरावद क्षेत्र के लोहारी के जामला पंप हाउस के पास एनवीडीए की पाईप लाईन फूट गई. पाइप लाइन फूटने से हजारों गैलन पानी बह गया. करीब 100 फीट ऊंचाई तक उठकर पानी बह गया. जिससे फव्वारे जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया.
●》》किसानों का झलका दर्द, हुआ नुकसान.》》
किसानों का कहना है कि इंदिरा सागर परियोजना की पाईप लाईन फूटने से कई किसानों के खेतों में पानी भर गया. इससे बोई गई लाखों रुपये की फसल की बर्बाद होने की आशंका है. कुछ किसानों ने हाल ही में अपने खेतों में बोवनी की है.