NEWS Leaders : जेवर चमकाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, बिहार से आकर घटना को दिया अंजाम
आरोपी को भेजा जेल, फरार आरोपियों की बिहार जाकर करी तलाश.
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पानसेमल पुलिस ने गिरफ्तार किया.
घटना को अंजाम देने वाले और दो आरोपियों की तलाश के लिए पानसेमल पुलिस बिहार गई.
●》क्या है मामला जानिए.》》
पानसेमल थाने पर फरियादी गंगा ठाकुर निवासी मनकुई ने सुचना दी कि कोई अज्ञात 3 व्यक्ति सोना जेवर चमकाने का बोलकर चांदी के कड़े को केमिकल में डाल धोखाधड़ी से लेकर चले गये.
●》पुलिस हुई सक्रिय, टीम गठित.》》
पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद के निर्देशन एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदशन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी गोपाल पिता राजेन्द्र शाह जाति ठठेरा लक्ष्मीपुर थाना बराड़ी जिला कटीयार बिहार को गिरप्तार किया.
उसके पास से गली हुई चांदी और घटना में प्रयुक्त एक बाईक जप्त कर आरोपी को बिहार ले जाकर फरार आरोपी की तलाश की.
आरोपी को उप जेल सेंधवा में भेज दिया गया है. कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन, उप निरीक्षक संजीव पाटील सहित स्टाफ का योगदान रहा.