NEWS Leaders : मॉं नर्मदा जी की महाआरती के साथ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन
मॉ नर्मदा जी की महाआरती के साथ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन
बडवानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी जिले में भी 5 जून से चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को मॉ नर्मदा जी की महाआरती के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यो द्वारा तरू यज्ञ का आयोजन मॉ नर्मदा के घाट पर किया गया । इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यो को तरू यज्ञ में सम्मिलित यजमानो को पर्यावरण संरक्षण के लिये एक-एक पौधे भी भेंट किये ।
इस दौरान बड़वानी विधायक श्री राजन मण्डलोई, बड़वानी एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, गायत्री परिवार के प्रमुख श्री मेवालाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे । किया गया पुरस्कृत जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर नगर पालिका द्वारा अभियान के दौरान जल संरक्षण विषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पौधे का वितरण किया गया ।
निबंध में प्रतियोगिता में निर्मला आर्य को प्रथम, करिश्मा सोलंकी, संध्या बघेल, चम्पा सस्ते तथा शिवानी वास्कले को द्वितीय, गंगा बुन्देला, छाया गराडे, निशा ओहरे, पूजा मण्डलोई तथा ममता बडोले को तृतीय पुरस्कार दिया गया । वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा कुशवाह को प्रथम, शैलजा यादव को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 70 प्रतिभागियो को भी पुरस्कृत किया गया ।
साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सिद्वाश्रम गैस एजेंसी व वास्कले गैस एजेंसी बड़वानी को, शिवकुंज योगा गु्रप के सदस्य आशाग्राम ट्रस्ट, लायंस क्लब के सदस्यो को, समग्र ईकेवायसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका बड़वानी के कर्मचारी व कम्प्यूटर आपरेटर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।