खास-खबरदेश-विदेशमध्यप्रदेश
News Leaders : मंत्री कमल पटेल पीएम मोदी के नाम पर मीडिया पर गुस्साए? मामला यूक्रेन से आए छात्रों का
News Leaders : मंत्री कमल पटेल पीएम मोदी के नाम पर मीडिया पर गुस्साए? मामला यूक्रेन से आए छात्रों का
“यूक्रेन के सवाल पर भड़के कृषि मंत्री कमल पटेल, मोदी नहीं लाए तो क्या तुम लेकर आए“
भोपाल : न्यूज़ लीडर्स
यूक्रेन संकट के बीच पत्रकारों के सवाल पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बिफर उठे। कमल पटेल ने यूक्रेन संकट पर सवाल पूछे जाने के जवाब में उल्टा पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि मोदी नहीं लाए तो कौन लेकर आया? आप लेकर आए यूक्रेन से?
▪︎कमल पटेल मोदी के नाम लेने पर पत्रकारों से गुस्साए.》
दरअसल रविवार को राजधानी भोपाल में कमल पटेल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकारों ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से जुड़े सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। पत्रकारों के तीखे सवाल पर कमल पटेल इतने असहज हो गए कि उन्होंने अपना सारा गुस्सा पत्रकारों पर निकाल दिया।
▪︎और अंत में .》
कमल पटेल के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कृषि मंत्री के बयान को कांग्रेस ने सत्ता का अहंकार करार दिया है।