NEWS Leaders : फिर हुआ एक गांव की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, क्या कह रहे है पुलिस अधीक्षक देखिए

NEWS Leaders : फिर हुआ एक गांव की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, क्या कह रहे है पुलिस अधीक्षक देखिए
न्यूज लीडर्स : ब्यूरो बड़वानी
फिर शर्मनाक घटना ने जन्म लिया और एक गांव की नाबालिक बच्ची बनी दुष्कर्म का शिकार, पीडिता का हुआ उपचार जो है अब खतरे से बाहर. आरोपी कौन गिरफ्तार कर उस पर लगा कडा कानून, पुलिस लगी कड़ी सजा के लिए विवेचना में,
क्या कह रहे है बड़वानी पुलिस अधीक्षक,
●》जानिए पूरा मामला.》》
ज़िला बड़वानी अन्तर्गत थाना कोतवाली के एक गाँव में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना संज्ञान में आने के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के विरुद्ध भादवि एवं पॉक्सो अधिनियम की गम्भीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद किया गया है.

●》पीड़िता किस हालत में है.》》
पीड़िता को ज़िला चिकित्सालय से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करवाया गया है.
●》और अंत में.》》
त्वरित कार्यवाही के चलते पुलिस को कई अहम वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित करने में सफलता मिली है. जिन्हें विवेचना में शामिल कर आरोपी को कठोरतम दंड माननीय न्यायालय से दिलवाने हेतु आगामी कार्रवाई की जा रही है.
