NEWS Leaders : राजघाट में भव्य तरीके से मनाया जायेगा गंगा दशहरा
बडवानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गंगा दशहरा पर्व पर 16 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान एवं नगर पालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डुडवे मां नर्मदा तट राजघाट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने कहा कि गंगा दशहरा पर्व पर सायंकाल माँ नर्मदा जी की आरती, भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाये साथ ही घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं आतिशबाजी भी की जाये। नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी गंगा दशहरा पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।