NEWS Leaders : कलश यात्रा निकालकर जल गंगा संवर्धन अभियान को गति दी,
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
मप्र में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुबह 9 बजे सेंधवा के सात माता मंदिर से राजराजेश्वर तालाब तक कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया.
कलश यात्रा ढोल-नगाडों के साथ मौसम चौराहा से प्रारंभ होकर मोतीबाग चौक, श्याम बाजार, राम बाजार होकर किला गेट से राजराजेश्वर मंदिर पहुंची. कलश के जल से भगवान राजराजेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर आरती की गई.
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रसंशा करते हुए नागरिको से जल संवर्धन की अपील की.
कलश यात्रा में सीएमओ श्री मधु चौधरी, सहायक यंत्री राजेश मिश्र सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के कर्मचारियों ने भाग लिया.