प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने किया उप जेल सेंधवा का निरीक्षण.
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी द्वारा बुधवार को सेंधवा उपजेल का निरीक्षण किया। बंदियों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का फीडबैक लिया। भोजन-पानी की व्यवस्था देखी।
मौके पर स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने और विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। अगर कोई बंदी अपने केस के लिए अधिवक्ता के सेवा लेने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता के तहत यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
संबंधित अधिवक्ता कैदी से किसी प्रकार का कोई शुल्क वसूल नहीं करेगा। इस दौरान बड़वानी केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती शेफाली तिवारी, उप जेल में उपजेल अधीक्षक महेन्द्र रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीपसिंह मुजाल्दा सहित सब जेल का स्टाफ उपस्थित था।