NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराष्ट्रीय
NEWS Leaders : विश्व तंबाकू निषेध पर पुलिस ने बांटे पर्चे
विश्व तंबाकू निषेध पर पुलिस ने बांटे पर्चे
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू सिगरेट का सेवन करने वालों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पुलिस ने आम लोगों को जानकारी देते हुए पर्चे बाटें.
शुक्रवार को चौकी प्रभारी भोजराज परमार के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने बस स्टैंड पर दुकानदारों एवं आम लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी
देते हुए बताया कि तंबाकू व सिगरेट का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की बीमारियां जैसे फेफड़े व लीवर का कैंसर स्टोक दिल की बीमारी मधुमेह पेट का अल्सर आदि गंभीर रोग हो सकते.
अतः सिगरेट तंबाकू का सेवन न करें वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारियों के निर्देश में किए गए पुलिस के द्वारा सभी को यह जानकारी दी गई.