घंटी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल पुलिस ने एक घंटी चोर को गिरफ्तार किया है जिससे चोरी की घंटी और एक दान पेटी भी बरामद की है.
थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया की पानसेमल निवासी फरियादी ने थाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोमतेश्वर नवगृह शनि मंदिर से मंदिर की घंटी व दान पेटी चुराने की शिकायत दर्ज कराई थी.
जिस पर अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया. उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को ओसवाड़ा से पकड़ा ओर उसके कब्जे से एक घंटी व खाली दान पेटी बरामद की गई है.
आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है. कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन सहित स्टाफ का योगदान.