अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम ज़मानत 7 दिन बढ़ाने की याचिका दी.
न्यूज लीडर्स डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर गुहार लगाई है। इस बार गुहार अपनी अंतरिम जमानत को और बढ़ाने के लिए की है.अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम ज़मानत 7 दिन बढ़ाने की याचिका दी.
स्वास्थ्य कारणों और टेस्ट करवाने के लिए अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका अरविंद केजरीवाल की और से दी गई.आपको बता दे, अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है. वहीं आम आदमी पार्टी के मुताबिकगिरफ़्तारी के बाद केजरीवाल का 7 किलो वजन घट गया है.
कहाँ जा रहा है की केजरीवाल का कीटोन लेवल बहुत ऊँचा है जो किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते है.इस स्थिति के लिए मैक्स के डॉक्टरों ने जाँच की है और केजरीवाल को PET-CT स्कैन और कई टेस्ट की जाँच करवाने के लिए 7 दिन की ज़रूरत बताई.
दिल्ली शराब घोटले मामले में अरविंद केजरीवाल अभी अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं. उनको जमानत सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दी है. इसी वजह से 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद ठीक अगले दिन यानी 2 जून को अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश है.