खास-खबर
News Leaders : स्पिन जादूगर शेन वॉन ने दुनिया को कहा अलविदा,
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न का निधन
देश_दुनिया : न्यूज़ लीडर्स
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। ख़बरों के मुताबिक जब वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा तब वो थाइलैंड में अपने विला में थे जहां उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया था। शेन वॉर्न के मैनेजमेंट ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी मौत थाईलैंड के कोह सामुई में हुई।
आपको बता दें कि शेन वॉर्न ने मौत वाले दिन यानी शुक्रवार की सुबह ही ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया था, किसे पता था कि ये उनका आखिरी ट्वीट होगा।
स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, आईसीसी ने अपने ट्वीटर की प्रोफाइल फोटो को बदलकर शेन वॉर्न की फोटो लगा ली है और वॉर्न की एक तस्वीर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।