NEWS Leaders : हैरान कर देने वाली ख़बर, परेशान होती गर्भवती महिला और परिजन
NEWS Leaders : हैरान कर देने वाली ख़बर, परेशान होती गर्भवती महिला और परिजन
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
न्यूज लीडर्स आपको ऐसी स्थिति से अवगत करवा रहा है जो शासन-प्रशासन के दावों को खौखला साबित कर रहा है।
पानसेमल जनपद पंचायत के एक वन ग्राम का है,जहां एक गर्भवती महिला को करीब 5 किलोमीटर झोली में ले जाकर एंबुलेंस के निकट पहुंचाया गया।
मामला पानसेमल तहसील की ग्राम पंचायत पन्नाली के वन ग्राम खामघाट का है। आपको दृश्य सच्चाई से अवगत करवा रहा है की स्वास्थ्य सेवाओं और रोड नहीं होने से कैसी परेशानीयां भोग रहे है गांव वाले।
“गर्भवती मरीज को झोली में डालकर लाने को मजबूर, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अभी भी बनी है आस”
▪︎》》वनग्राम खामघाट के रहवासियों की व्यथा-कथा जानिए.》》
पानसेमल जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पन्नाली के वनग्राम खामघाट में पहुंच मार्ग की समस्या होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी बनी हुई हैं। बारिश के दौरान आसपास क्षेत्र के निवासी आज भी झूझते नजर आ रहे हैं।
ग्राम के रायसिंह पटेल ने बताया की वर्षाकाल में मार्ग की स्थिति अधिक खराब होने के कारण उन्हें किसी गंभीर मरीज या गर्भवती महिला को झोली में करीब 3 से 4 किलोमीटर पैदल चल कर एंबुलेंस के निकट पहुंचना पड़ता है। कभी कभी मार्ग में नदी नाले में अचानक पानी बढने के कारण मरीज की हालत गंभीर होने की संभावना बनी रहती है।
समस्या के निराकरण हेतु ग्राम पटेल और ग्रामीण, कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल कर आया है। शनिवार को इसी तरह वे आशा कार्यकर्ता और परिवार के सदस्यो के साथ गर्भवती महिला को जद्दोजहद के बाद एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे। जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर प्राथमिक उपचार करवाया तथा उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है।