निमाड़ खबरब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल
NEWS Leaders : खरगोन जिले सहित मध्य प्रदेश में सूखे की मार पर अरुण यादव का बयान
खरगोन जिले सहित मध्य प्रदेश में सूखे की मार पर अरुण यादव का बयान
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
खरगोन जिले में अल्पवर्षा के कारण करीब 65000 हेक्टेयर में विभिन्न फसले प्रभावित हो रही है। बरसात की बेरुखी ने किसनों की उम्मीद पर पानी फेरा है। कपास की फसल पीली पड़ने लगी है। वहीं मक्का और सोयाबीन की फसल सूखने लगी है।
सूखे की मार झेल रहे किसानों की पीड़ा को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है की पर्याप्त बिजली व पानी होने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है, और ना पटवारी सर्वे कर रहे है। पूरा मध्य प्रदेश सूखे की कगार पर है।