खास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : संभागायुक्त ने ली सेंधवा में जिला अधिकारियो की बैठक

संभागायुक्त ने ली सेंधवा में जिला अधिकारियो की बैठक कहा, “शासकीय योजनाओं को धरातल पर उतारे अन्यथा की जायेगी उनके विरुद्ध कार्यवाही – संभागायुक्त : मालसिंह”


बड़वानी : न्यूज लीडर्स

जिला अधिकारी केवल अपने कार्यालय में न बैठे, बल्कि फील्ड में भी भ्रमण करें । अपनी विभागीय योजनाओं की मैदानी स्तर पर समीक्षा करें । मैदानी अमले के कार्य का स्वयं परीक्षण करें तथा मैदानीअमले को भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करें। क्योंकि कोई भी शासकीय योजना का बेहतर क्रियान्वयन तभी हो सकता है, जब मैदानी अमले से बेहतर कार्य हो, तभी विभागीय प्रगति आती है।


संभागायुक्त श्री मालसिंह ने उक्त बाते शुक्रवार की शाम को नगरपालिका सेंधवा के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न विभागो की समीक्षा करते हुये कही । इस दौरान संभागायुक्त ने सभी जिला अधिकारियो को सख्त लहजे में कहा कि जिला अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार कर ले । अन्यथा अगामी बैठक में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी
बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम सेध्ंावा श्री अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश सहित सभी विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


▪︎》संभागायुक्त द्वारा दिये गये निर्देश.》》

▪︎ अगस्त माह के अंत तक आवंटन से शेष रही सभी राशन दुकानो को स्वसहायता समूह की दीदीयो को संचालन हेतु दिया जाये।
▪︎ मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के हितग्राहियो के प्रकरणो का निराकरण 1 माह में एलडीएम बैंको के माध्यम से करवायेंगे।
▪︎ शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के पंजीयन स्वास्थ्य केन्द्रो में किया जाये। इस हेतु स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास का मैदानी अमला, ग्रामीणो को पंजीयन के लाभ बताते हुये सुरक्षिात प्रसव करवाया जाये।
▪︎ जल जीवन मिशन के कार्याे के सत्यापन हेतु बनाये गये जांच दल में तकनीकी व्यक्ति जो कि इंजीनियर हो उसे शामिल किया जाये।


▪︎ जल जीवन मिशन के कार्याे के सत्यापन पश्चात कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये।
▪︎ कृषि विभाग के द्वारा जिले की सभी कीटनाशक दुकानो से सेम्पल लेकर परीक्षण कराये। परीक्षण रिपोर्ट में अमानक पाये जाने पर कार्यवाही की जाये।
▪︎ सीखो-कमाओं योजना में पंजीकृत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाये । जिले में रोजगार के अवसर न हो तो पीथमपुर व इन्दौर में उन्हें रोजगार दिलवाया जाये।
▪︎ मध्यान्ह भोजन के तहत शालाओं में गुणवत्तायुक्त व मैनू अनुसार भोजन प्रतिदिन दिया जाये।
▪︎ जिले के एनआरसी केन्द्रो में शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चो को भर्ती करवाकर, जांच व उपचार किया जाये।
▪︎ जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध दवाईयो व वितरित तथा स्टाक दवाईयो का रिकार्ड संधारित किया जाये।
▪︎ आगामी समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर सेक्टर आफिसर व पुलिस सेक्टर आफिसर अपने क्षेत्र का भ्रमण करें।
▪︎ 19 व 20 अगस्त को सेक्टर आफिसर फील्ड में भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़कर ईपी रेशो में सुधार करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!