NEWS Leaders : सीएम राइज स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

न्यूज़ लीर्डर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना ‘सीएम राइज स्कूल’ में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते क्षेत्र के नागरिको ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन दिया।
▪︎》》समस्याओ का अंबार है ‘सीएम राइज स्कूल में.》》
गुरुवार को सेंगांव क्षेत्र के ग्राम दसनावल, रसगांव, लोनारा, सहित नगर के ‘सीएम राइज स्कूल’ के छात्रों के पालकों ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य संदीप कापड़नीस को ज्ञापन देते हुए बताया कि विद्यालय के 15 किलोमिटर दायरे में गांव के बच्चों ने प्रवेश लिया है। वाहन की सुविधा न होने से उन्हें आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिक्षकों की कमी के साथ ही भवन की रंगाई – पुताई, चित्रकारी, खिलौने, ड्रेस कोड की कमियां विद्यमान है। जिन्हें लेकर पालक गण परेशान दिख रहे है।
गौरतलब है की इन असुविधाओं के संबंध में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। जिसके लिए अभिभावक आंदोलन करने के लिए विवश दिख रहे है।
▪︎》》और अंत में.》》
इस संबंध में प्राचार्य संदीप कपड़नीस ने बताया कि जो विकासखंड स्तरीय समस्या है उसे दूर किया जाएगा। बस व अन्य सुविधा के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को अवगत करा कर मांग पूरी की जाएग।
