
न्यूज लीडर्स : हासम खत्री खरगोन/ ब्यूरो बड़वानी
मानसून में निमाड़ के खरगोन बड़वानी जिलों में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। खेत बारिश के पानी से लबालब भरे है। किसान बारिश रुकने की दुहाई कर रहे है। लगातार बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित कर रखा है।

पिछले 24 घण्टे में खरगोन जिले के गोगावां तहसील में सर्वाधिक वर्षा 43 एमएम हुई। वहीं 24 घण्टे में बड़वानी जिले के राजपुर में सर्वाधिक वर्षा रिकार्ड की गई।
▪︎》》खरगोन जिले में जानिए बारिश के आंकड़े
》》
खरगोन भू-अभिलेख कार्यालय की जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टे में खरगोन जिले की गोगावां तहसील में सबसे अधिक 43 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले की झिरन्या और सनावद तहसील में 40-40 एमएम, बड़वाह में 39 एमएम, भगवानपुरा में 32 एमएम, खरगोन में 30 एमएम, सेगांव में 29 एमएम, भीकनगांव में 26 एमएम, कसरावद में 23 एमएम तथा महेश्वर तहसील में 14 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह पिछले 24 घण्टे में जिले में कुल 31.60 एमएम औषत वर्षा दर्ज की गई है।

▪︎》》बड़वानी जिले में जानिए बारिश के आंकड़े
》》
बड़वानी जिले में पिछले 24 घण्टों में सर्वाधित 31.0 मिलीमीटर वर्षा राजपुर में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 17.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 18.0 मिलीमीटर, पाटी में 8.5 मिलीमीटर, अंजड में 23.4 मिलीमीटर, ठीकरी में 23.0 मिलीमीटर, राजपुर में 31.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 17 मिलीमीटर, चाचरिया में 16.0 मिलीमीटर, वरला में 16.0 मिलीमीटर, पानसेमल में 7.4 मिलीमीटर, निवाली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 248.4 मिलीमीटर, पाटी में 126.6 मिलीमीटर, अंजड़ में 202.6 मिलीमीटर, ठीकरी में 264.7 मिलीमीटर, राजपुर 266.6 मिलीमीटर, सेंधवा 284.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 355.0 मिलीमीटर, वरला में 321.2 मिलीमीटर, पानसेमल में 235.0 मिलीमीटर तथा निवाली में 262.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 217.0 मिलीमीटर, पाटी में 241.0 मिलीमीटर, अंजड़ में 293.2 मिलीमीटर, ठीकरी में 310.8 मिलीमीटर, राजपुर में 316.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 436.2 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 549.0 मिलीमीटर, वरला में 384.9 मिलीमीटर, पानसेमल में 360.6 मिलीमीटर एवं निवाली में 304.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।
▪︎》》मप्र में मौसम का मिजाज ! किस जिले को राहत !! किसकी आफत !!! जानिए.》》
मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले को राहत रहेगी।

▪︎》》10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान.》》
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार प्रदेश के बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, नरसिंहपुर, सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है. नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, नरसिंहपुर में ढाई से पांच इंच तक बारिश का अनुमान है, जबकि सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा में 4 इंच तक बारिश हो सकती है.
