बड़वानी : न्यूज लीडर्स
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का बड़वानी का दौरा 16 जुलाई को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ग्राम नागलवाड़ी में नागलवाड़ी एवं पाटी उदवहन सिंचाई परियोजना का लोकापर्ण करेंगे । उसके बाद बड़वानी आकर रोड शो व रात्रि विश्राम प्रस्तावित है।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग मुख्यमंत्री जी के 16 जुलाई को बड़वानी जिले के ग्राम नागलवाड़ी एवं बड़वानी नगर के प्रस्तावित रोड के मद्देनजर जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
▪︎》》मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को दी जिम्मेदारी.》》
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मददेनजर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उनके दायित्वो का निर्धारण किया है।
कलेक्टर ने ग्राम नागलवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमे के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर बड़वानी श्री केके मालवीय को बड़वानी शहर के रोड शो के लिये प्रभारी अधिकारी तथा सर्किट हाउस बड़वानी में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित रात्रि विश्राम के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
“प्रदेश के मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने 16 जुलाई को बड़वानी नगर के प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद से चर्चा कर आवश्यक निर्देश देते हुए।”
नियुक्त प्रभारी अधिकारी को सहयोग व कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये है। नियुक्त अधिकारी अपने दायित्वो का निर्वहन करके समय-समय पर रिपोर्ट कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को देंगे ।