खास-खबरब्रेकिंगमध्यप्रदेशविविध
NEWS Leaders Seganv : खंडवा-बडोदा नेशनल हाईवे की संकीर्ण पुलिया के अंधे मोड़ पर पिकअप वाहन पलटा बड़ा हादसा टला
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव की रिपोर्ट
खंडवा-बडोदा नेशनल हाईवे पर नगर के पेट्रोल पंप के पास बांड्या नाले के अंधे मोड़ के संकीर्ण पुलिया पर एक पिकअप वाहन पलटी खा गया जिसमें नांगलवाड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु बैठे थे जो बाल बाल बचे।
मंगलवार को ग्राम से नांगलवाड़ी दर्शन करने श्रद्धालु पिकअप वाहन में बैठकर जा रहे थे तभी हाईवे पर नगर के समीप बांड्या नाले के संकीर्ण पुलिया के अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में पिकअप वाहन नाले में पलटी खा गया ।
हालांकि इसमें बेटे श्रद्धालुओं को नगर वासियों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया पर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया काफी देर में भारी मशक्कत के बाद पिकअप को जेसीबी की मदद बाहर निकाला और उसके बाद आवागमन सुचारू किया गया