NEWS Leaders : पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ निकलेगी भव्य गंगाजल यात्रा खरगोन- आगामी 20 जुलाई
न्यूज लीडर्स : खरगोन
पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ निकलेगी भव्य गंगाजल यात्रा खरगोन- आगामी 20 जुलाई को तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं रवि जोशी मित्र मंडल द्वारा पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी मां गंगा जल यात्रा।
इसी तारतम्य में तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं रवि जोशी मित्र मंडल द्वारा 7 जुलाई शाम 7:00 बजे देवयानी विश्रांति गृह परिसर में एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे समिति सदस्यों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक मोहल्ले, कॉलोनी में गंगाजल यात्रा के निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर देने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों द्वारा ली गई।
गंगाजल यात्रा के संयोजक विधायक रवि जोशीजी द्वारा बताया गया कि गंगाजल यात्रा के 20000 निमंत्रण पत्र शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मैं घर-घर जाकर पीले चावल के साथ निमंत्रण दिया जाएगा। 20 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे श्री राम धर्मशाला से श्री कृष्ण टॉकीज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधावल्लभ मार्केट होते हुए गौरीधाम स्थित सुभिषी हॉस्पिटल परिसर पहुचेंगी जहाँ पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा मां गंगा का पूजन अर्चन कर भव्य आरती की जावेगी।
आरती के पश्चात् विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण किया जावेगा। आगंतुक श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरण किया जावेगा गंगाजल यात्रा की संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर एक बार पुनः आवश्यक निर्देश समिति सदस्यों को दिए गए की यात्रा से लेकर गंगाजल वितरण तक में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।
बैठक में ब्राह्मण समाज के कुबेर जोशी, हेमंत घोड़े, दीपक घोड़े, डॉ देवकृष्ण परसाई, रवि नाईक, मोतीराम पटेल, परसराम, राम पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार, लखन पाटीदार, मनोज त्रिवेदी, कैलाश प्रजापत, पुर्णा ठाकुर, पवन बिलोरे, प्रकाश मंडलोई, राजेश मंडलोई, श्रीमती स्वधा पंडित, सुधा मोइदे, मंगला जोशी, सीमा दुबे, गीतांजलि तिवारी, अनीता दुबे, कृष्णा प्रजापति, जितेन्द्र जोशी, जितेन्द्र भावसार, पप्पू बेस्ट, अशोक शर्मा, दिनेश पाटीदार, गजू पगारे, हिरा परमार, अमित चोकड़े, दिलीप पाठक, भूपेंद्र सिंह बालके, अजय वर्मा, हेमंत खांडे, पुरषोत्तम सोनी, अनिल रघुवंशी, प्रकाश जोशी, कमल पटेल, अजय जोशी, अखिलेश कानूनगो, हर्ष शर्मा, विजय सोहनी, राहुल ठाकुर, रवि निगवाल सहित बड़ी संख्या सदस्य मौजूद थे ।