विविध

NEWS Leaders : TOP 3 ख़बर लीडर्स • स्वास्थ्य मेले का डॉ साधौ ने किया शुभारंभ, • घृणा फैलाने पर मुकदमा दर्ज़, • यथावत रहेगी कर्फ्यू छूट

NEWS Leaders : TOP 3 ख़बर लीडर्स • महेश्वर में स्वास्थ्य मेले का डॉ साधौ ने किया शुभारंभ, • कतरगांव में घृणा फैलाने पर मुकदमा दर्ज़, • खरगोन यथावत रहेगी कर्फ्यू छूट

न्यूज़ लीडर्स : खरगोन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. विजयलक्ष्यमी साधौ ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा स्वास्थ्य देवता भगवान धन्वंतररि पर माल्यर्पण कर किया।

जिसमें ह्रदय रोग, कैंसर, सर्जिकल, स्त्री रोग, शिशु रोक, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेश्र, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच परीक्षण आवश्यक दवाईयों का निशुल्क वितरण कर रक्तदान, नेत्रदान, देहदान पोषक आहार स्वच्छता परिवार कल्याण संबंधी जानकारियों का परामर्श दिया गया।

हितग्राहियों ने स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं अनुष्मान कार्ड का भी लाभ लिया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत, आंगनवाड़ी एवं अन्य विभागों का समन्वय रहा। स्वास्थ्य मेले में कुल 2265 मरीजों ने स्वास्थ्य मेले में उपचार किया गया। जिसमें हेल्थ कार्ड 132, आयुष्मान कार्ड 187, हाइपरटेंशन शुगर एवं ओरल कैंशर के 151 रोगी, गर्भतवती 138, टीबी के 23 रोगियों की जांच तथा चर्म रोग के अंतर्गत दो कुष्ठ रोगी पाए गए। रक्दान शिविर में 11 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।

विधायक डॉ. साधौ के साथ सबल सिंह पटेल, शरद श्रीमाली, गुरमीत भाटिया, बंशीलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले के समस्त काउंटर का निरीक्षण कर मेले की सराहना की गई।

मेले में आयुष विभाग द्वारा औषधि पौधों के साथ प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही योगा शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास के फायदे बताएं। स्वास्थ्य मेले में विश्व मलेरिया दिवस पर सागर एकेडमी में पोस्टर प्रतियोगिता के छात्रों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें 8 वी की भूमिका मुकेश, भूमिका भूपेंद्र सोनी, रितु प्रदीप कुमावत तथा वर्षभर में मलेरिया संबंधी गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर तीन आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इनमें मातपुर की सुधा तवर, घट्या खेड़ी की सविता वर्मा एवं कवाना की रेखा सोलंकी का प्रशस्ति पत्र सौंपे गए।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आफताब लौधी, परिवार कल्याण एवं कुष्ठ अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सावले, जिला प्रोग्राम अधिकारी श्री मनीष भ्रदावले, जिला मीडिरूा अधिकारी सुश्री भारती पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार एवं जिला कम्युनिटी ऑफिसर धीरज गुप्ता, बीएमओ डॉ. संजय सेंगर, डॉक्टर अजय गिरवाल, बीईई सलमा शाह, रविंद्र पालनपुरे, केएन शुक्ला, सूर्य प्रकाश मंडलोई, रूपेश पाटीदार, सतीश देसावरे, बसंत ठाकुर, योगेश राठौर एवं विकासखण्ड के समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक श्री राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।

◇_लाउड स्पीकर से घृणा फैलाने पर एफआईआर दर्ज.》

करही थाना क्षेत्र के कतरगांव में घृणा फैलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक वाहन पर लाउड स्पीकर के माध्यम से एक वर्ग विशेष के लोगो के विरुद्ध घृणा फैलाई जा रही थी।

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अभी धारा 144 लागू है। ऐसे समय मे किसी तरह से घृणा फैलाने का काम न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो वीडियो पोस्ट न करे। आपसी सद्भाव और भाईचारा कायम रखे।

◇_खरगोन में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में रहेगी छूट.》

खरगोन शहर में पूर्व की तरह आज बुधवार भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक महिला पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी गई। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार सभी सेवाओ के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस भी खोले जा सकेंगे।

वही बसों के आवागमन और कृषि मंडी में आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई। इसके अलावा अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश में यह छूट धारदार हथियार जैसे चाकू-छूरी, हसिया, दराती, फाल्या की दुकानों, धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर लागू नहीं होगी।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!