खास-खबरनिमाड़ खबरमध्यप्रदेशलाईव चेनल

NEWS Leaders Sendhwa : सेंधवा में लगा दो दिवसीय सर्व रोग निदान शिविर, दो हजार से अधिक मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, मिली निशुल्क दवाईयां

न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा

सेंधवा शहर में लगा दो दिवसीय स्वास्थ्य निदान शिविर, जिसमें पहले दिन 2235 मरीजों ने परीक्षण करवाया। जिन्हें निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। यह शिविर शिक्षा प्रसारक समिति सेंधवा के तत्वावधान में धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के सहयोग से आयोजित किया गया।इस दो दिवसीय सर्व रोग जाँच एवं निदान शिविर में 31 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 2235 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयाँ भी प्रदान की गई।

शिक्षा प्रसारक समिति के अध्यक्ष बी एल. जैन एवं सचिव शैलेषकुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगवाड़ा रोड स्थित स्वामी विवेकानन्द शिक्षा महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में हृदय रोग, हड्डी, स्त्री एवं प्रसुति रोग, नेत्र, कैंसर, शिशु, घुटने का दर्द, नाक कान गला, पेट संबंधित बीमारियाँ, चर्म रोग, श्वास एवं दमा रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, मानसिक रोग सहित अनेक रोगों का उपचार निशुल्क रूप से किया गया।

▪︎शिविर में पहुंचे बड़ी संख्या में मरीज.》》

इस शिविर में बड़वानी जिले सहित समीपस्थ जिलों के मरीजों ने आकर अपना ईलाज करवाया। इस शिविर में गंभीर एवं चुनिंदा किस्म की ऐसी बीमारियों की जानकारी भी कुछ मरीजों को पहली मर्तबा मिली जिसमें विशेष रूप से कैंसर, न्यूरोसर्जरी एवं हृदय रोग, हार्निया, नेत्र रोग, संबंधी अनेक ऐसे मरीज निकले जिन्हें इस बीमारी की जानकारी नहीं थी जो शिविर में आकर मिली। शिविर में मरीजों की निशुल्क इ.सी.जी, ऑडियोमेट्री एवं शुगर की जाँच भी की गई।

▪︎मरीजों को सामाजिक संस्था ने दी सुविधा.》》

शिविर में आये समस्त मरीजों एवं उनके सहायकों को संस्था की और से कड़ी एवं खिंचड़ी का भोजन दिया गया। जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा आये हुए मरीजों को निशुल्क चाय एवं पोहे की सेवा दी गई। जिन मरीजों को ऑपरेशन सहित अन्य उपचार की आवश्यकता है ऐसे मरीजों को 09 नवम्बर को उपचार के लिए धीरज हॉस्पीटल की बस द्वारा स्वामी विवेकानन्द शिक्षा महाविद्यालय परिसर से प्रातः 9 बजे बड़ौदा ले जाया जावेगा। ओ.पी.डी. वाले मरीजों को उपचार उपरांत बस द्वारा सेंधवा लाकर छोड़ा जायेगा।

▪︎शिविर का शुभारंभ अथितियों ने किया.》》

शिविर का शुभारंभ समारोह न.पा. अध्यक्ष श्रीमती बसतीबाई यादव एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों ने इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा की दिशा में यह सार्थक पहल है। जिसमें कई जरूरतमंद मरीजों को फायदा हुआ। स्वागत उद्बोधन एवं संस्था की जानकारी संस्था अध्यक्ष बी. एल. जैन द्वारा दी गई, पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल ने भी शिविर के सफलता की मंगल कामना व्यक्त की।

▪︎शिविर में चिकित्सकों और समाजसेवी ने दी सेवाएं.》》

इस शिविर में डॉक्टर एसोशिएशन सेंधवा के अध्यक्ष डॉ. शिरीष दुबे, डॉ. पीयुष झंवर, डॉ. एम. के जैन डॉ किंशुक लालका डॉ. के. आर. शर्मा, राजेश गर्ग, निलेश जैन, पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, रविन्द्रसिंह मण्डलोई, शैलेष जोशी, गोविंद मंगल, दीपक लालका, महेश सोनी, मनोज कानूनगो, प्रहलाद यादव, प्रेमचंद सुराणा, विजय मालवीय, शरद पालीवाल, शरद कानूनगो, नवल भूतड़ा, महेन्द्रसिंह परिहार, सौरभ तायल, सहित स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएँ दी।

▪︎और अंत में.》》

श्री बीएल जैन ने बताया कि 7 नवम्बर को भी प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक शिविर का आयोजन रखा गया है।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!