लाईव चेनलविविध

NEWS Leaders Sendhwa : ग्राम बाबदड़ में कोविड वेक्सीन जागरूकता रैली निकली, विद्यार्थियों ने लिया भाग

न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा

मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था, जेएसआई के सहयोग से एम. राइट परियोजना के अंतर्गत एम.पी.वी.एच.ए द्वारा राज्य परियोजना समन्वयक श्री मनीष सक्सेना के मार्गदर्शन में व जिला समन्वयक श्री प्रीतम भरसाकले के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गई।

◇_वैक्सीन जागरूकता रैली हुई सफल.》》

हाटबाजार के अवसर पर हाई स्कूल बाबदड़ वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम  किया गया। स्कूल में प्रिंसीपल के साथ समन्वय कर कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता रैली का आयोजन बड़वानी जिले के ब्लॉक सेन्धवा के हाई स्कूल बाबदड में किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य संगीता चौहान, सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ब्लॉक समन्वयक समन्वयक सचिन कुमरावत द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिसमे एमपीवीएचए संस्था, व एम राइट परियोजना,के सभी साथियो का परिचय दिया गया और कोविड वैक्सीनेशन रैली का आयोजन कर वैक्सीन से छूटे हुए छात्र व छात्राओं को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाना व साथ ही ग्राम के बाजार मे रैली के आयोजन के  माध्यम से उपस्थित लोगो को  वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया।

◇_और अंत में.》》

प्राचार्य महोदया ने हमारी संस्था का ओर परियोजना का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया गया व साथ ही संस्था के कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर  ब्लॉक समन्वयक सचिन कुमरावत एवं क्लस्टर समन्वयक काशीराम पावरा, छगन सोलंकी व 11 वैक्सीन एम्बेसडर उपस्थित रहे।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!