निमाड़ खबर

NEWS Leaders Panchayat : बड़वानी में अंतिम चरण के चुनाव में 394 मतदान केन्द्रों, 97 पंचायतों, 4 जिला पंचायत, 39 जनपद सदस्यों के लिए होगा मतदान

बड़वानी : अंतिम चरण के चुनाव में 394 मतदान केन्द्रों, 97 पंचायतों, 4 जिला पंचायत, 39 जनपद सदस्यों के लिए होगा मतदान

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में शुक्रवार को विकासखण्ड बड़वानी के 198, पाटी के 196 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

▪︎विकासखण्ड बड़वानी में होगा 52 पंचायतों में निर्वाचन.》

तृतीय चरण में विकासखण्ड बड़वानी के समस्त 52 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 198 मतदान केन्द्रो पर कुल 110392 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 19 जनपद पंचायत सदस्य, 52 सरपंच तथा 922 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 55469 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 54922 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। यहां पर 40 संवदेनशील केन्द्र चिन्हांकित किये गये है।

▪︎विकासखण्ड पाटी में होगा 45 पंचायतों में निर्वाचन.》

तृतीय चरण में विकासखण्ड पाटी के समस्त 45 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा । इसके लिये 196 मतदान केन्द्रो पर कुल 112799 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 45 सरपंच तथा 834 पंचो का निर्वाचन करेंगे। इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 56217 एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या 56581 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। यहां पर 35 संवदेनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है। 

▪︎मतों की गणना मतदान केन्द्रों पर होगी.》

मतदान समाप्ति की तुरन्त पश्चात् ही मतदान केन्द्रो पर डाले गये वोटो की गणना की जायेगी। इसमें सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना सम्मिलित रहेगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे से एवं जिला पंचायत सदस्य पद के मतो का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। 

▪︎चार रंग के रहेंगे मतपत्र.》

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान गुलाबी रंग का मतपत्र जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए, पीले रंग का मतपत्र जनपद पंचायत सदस्य के लिए, नीले रंग का मतपत्र सरपंच के लिए तथा सफेद रंग का मतपत्र पंच पद के लिए प्रयोग किया जायेगा। समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!