NEWS Leaders Panchayat : बड़वानी जिले में दूसरे चरण की तैयारियां, मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर दिया प्रशिक्षण
बड़वानी जिले में दूसरे चरण की तैयारियां, मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर दिया प्रशिक्षण
“त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता के तहत आज शाम 3:00 बजे से दिनांक 1 जुलाई तक शासकीय शराब दुकानें रहेगी बंद”
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
बड़वानी जिले में आसन्न पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव होने के बाद दूसरे चरण की तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने लिया। दूसरे चरण के चुनाव में जिले की तीन जनपद पंचायत में चुनाव होना है।
▪︎मतदान की प्रक्रिया का प्रैक्टिकल करवाते हुए.》
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों पर कार्यरत पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान अपने समक्ष मतदान केंद्र एवं मतदान की प्रक्रिया का प्रैक्टिकल करवाया है।
▪︎दूसरे चरण में तीन जनपद पंचायत में होगी चुनावी शुरुआत.》
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में विकासखंड ठीकरी, राजपुर, निवाली में होने वाले निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों पर कार्यरत पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने व्यवहारिक बातें और महत्वपूर्ण टिप्स दिये।