NEWS Leaders Panchayat : आखिर राजकला मोंटो को कांग्रेस ने दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट, चार उम्मीदवार घोषित
आखिर राजकला मोंटो को कांग्रेस ने दिया जिला पंचायत सदस्य का टिकट, चार उम्मीदवार घोषित
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
जिला कांग्रेस बड़वानी के अध्यक्ष श्री विरेन्द्रसिंह दरबार ने जिला पंचायत सदस्य के 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है। यह सभी उम्मीदार सेंधवा विधानसभा से है, अब तक कांग्रेस 12 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वार्ड 4 और 7 की घोषणा बाकी है।
सेंधवा से उम्मीदवारों के लेकर चल रही गहमागहमी के बाद उम्मीदवार तय हो गये है। इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत अपने पुत्र औदमर पत्नी को टिकट दिलाने में सफल हुऐ है। जिले में सब से चर्चित वार्ड 11 को लेकर बड़ी सियासत चल रही थी, आखिर यहाँ से राजकला मोंटो सोलंकी को टिकट मिल ही गया।
इन टिकटों की माथापच्ची में जिला महिला कांग्रेस बड़वानी की अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुभद्रा परमार और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।
आपको बता दे वार्ड 9 से कांग्रेस ने विधायक पुत्र श्री राकेश रावत को टिकट दिया है, उनके सामने कांग्रेस से तीन दावेदार सुखलाल परमार, सिलदार सोलंकी और अनिल रावत टिकट लेने से वंचित रह गये।
वार्ड 10 से कांग्रेस ने विधायक की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता ग्यारसीलाल रावत को टिकट दिया है।
वहीं वार्ड 12 से कांग्रेस ने श्रीमती पूणीबाई खरते टिकट लेने में कामयाब हो गई है। यहाँ से जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा परमार को टिकट नहीं मिला है। अभी नाम वापसी के बाद पता चलेगा की चुनाव लड़ने वालों की अंतिम तस्वीर क्या बनती है।