निमाड़ खबर
NEWS Leaders Khargone : खरगोन जिले में 4844 लाख की लागत से बनी पीएम सड़कों का मुख्यंमत्री करेंगे लोकार्पण

न्यूज़ लीडर्स : अबरार खान खरगोन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 दिसम्बर को में 400.27 करोड़ की लागत से बने कुल 113 विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे।

इसमें 4 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़के है। जिसमें गुजरी-काकड़दा से धरगांव व्हाया बड़ा चोली शामिल है। 37.775 किमी. की यह महत्वपूर्ण सड़क 1712.57 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है।

इसके अलावा अमनखेड़ी-सांगवी से छिरवा की सड़क का भी लोकार्पण किया जाएगा। 10.109 किमी. की इस सड़क की लागत 561.19 लाख रुपये है। साथ ही डोंगरगांव-रसगांव से सेंगाव की 392.80 लाख रुपये की लागत से 16.02 किमी. की सड़क बनकर तैयार हुई है। जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे।
