निमाड़ खबर

NEWS Leaders Khargone : खरगोन जिले में 4844 लाख की लागत से बनी पीएम सड़कों का मुख्यंमत्री करेंगे लोकार्पण

न्यूज़ लीडर्स : अबरार खान खरगोन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 दिसम्बर को में 400.27 करोड़ की लागत से बने कुल 113 विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे।

इसमें 4 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़के है। जिसमें गुजरी-काकड़दा से धरगांव व्हाया बड़ा चोली शामिल है। 37.775 किमी. की यह महत्वपूर्ण सड़क 1712.57 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है।

इसके अलावा अमनखेड़ी-सांगवी से छिरवा की सड़क का भी लोकार्पण किया जाएगा। 10.109 किमी. की इस सड़क की लागत 561.19 लाख रुपये है। साथ ही डोंगरगांव-रसगांव से सेंगाव की 392.80 लाख रुपये की लागत से 16.02 किमी. की सड़क बनकर तैयार हुई है। जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!