NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराष्ट्रीयलाईव चेनल

NEWS Leaders : बड़वानी जिले में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर सभी रहे सजग एवं सतर्क-कलेक्टर

बड़वानी जिले में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर सभी रहे सजग एवं सतर्क-कलेक्टर


बड़वानी : न्यूज लीडर्स

जिले में हो रही निरंतर बारिश के मद्देनजर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने सभी विभागों के अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता रखने के निर्देश दिए है।

साथ ही कलेक्टर ने सभी जिले वासियों को निर्देशित किया है कि नदी के आस पास के रहवासी समय पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।

निचले इलाकों में जलभराव की संभावना उत्पन्न हो सकती है जिससे अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करें । पुराने व कच्चे भवनों को आंशिक क्षति पहुॅंचने की संभावना है इससे दुरी बनाकर रखें ।

उक्त अवधि में नदी-नालों के समीप न जावें, घर पर रहें व संभव हो तो यात्रा से बचें, सुरक्षित आश्रय लें व पेड़ो के नीचे शरण न लें । बिजली उपकरण का सावधानीपूर्वक उपयोग करें ।

तेज बारिश के दौरान घर के खिड़की-दरवाजें बंद रखें। अचानक मौसम परिर्वतन से आकाशीय बिजली की दुर्घटनायें बढ़ जाती है । इस हेतु जिले के किसानों एवं आम नागरिक आकाशीय बिजली व वज्रपात से बचने के लिए अपने मोबाईल में दामिनी एप डाउनलोड करे।

उन्होनें कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित किया गया यह एप आकाशीय बिजली की सटीक पूर्वनुमान देता है। यह मोबाईल एप घटना के सटीक पूर्वानुमान के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय उष्णदेषीय विज्ञान संस्थान द्वारा बनाया गया है ।

इस एप की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही इसकी चेतावनी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी एवं अपने स्थान से 40 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी देता है।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!