खास-खबरदेश-विदेशमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

NEWS Leaders Bhopal : भारत जोड़ो यात्रा की टीम मप्र में यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रही है, कुछ बदलाव के प्रस्ताव भी है

“ओंकारेश्वर में नर्मदा पूजन, उज्जैन में जनसभा के साथ बाबा साहब की जन्मस्थली महू को शामिल करने की तैयारी”

न्यूज़ लीडर्स : भारत जोड़ो यात्रा

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मप्र में यात्रा के प्रवेश को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से मप्र के जिन मार्गों से गुजर रही है उसका निरीक्षण किया गया है।

▪︎यात्रा के मार्ग परिवर्तन को लेकर प्रस्ताव पर विचार.》》

भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्था देखने वाली सेंट्रल टीम मध्य प्रदेश पहुंची है। रूट में कुछ बदलाव के प्रस्ताव को लेकर इस टीम में राहुल गांधी के करीबी सहयोगी केबी बायजू को मार्ग का मुआयना करने के बाद अंतिम ही निर्णय होगा।

यात्रा की तैयारियों में जुटे मप्र के नेताओं ने बताया कि महू मुख्य मार्ग से करीब 30 किलोमीटर दूर है। ऐसे में केंद्रीय टीम के पास दो विकल्प हैं कि रूट में मामूली बदलाव किया जाए और यात्रा महू होकर गुजरे। एक विकल्प ये भी है कि दोपहर पड़ाव के दौरान राहुल गांधी अपने वाहन से महू पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

बताया यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी महान क्रांतिकारी टंट्या भील के जन्मस्थली भी जाएंगे हालांकि, यह भी मुख्य रूट से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। बहरहाल, केबी बायजू रूट का मुआयना करने के बाद राहुल गांधी को सारी स्थिति से अवगत कराएंगे। इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

“भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है। यहां से महाराष्ट्र होते हुए यात्रा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी। मध्य प्रदेश में यात्रा 25 नवंबर के आसपास प्रवेश करेगी।”

▪︎यात्रा का उज्जैन, ओंकारेश्वर और महू को लेकर निर्णय.》》

आपको बता दे, प्रारंभिक रूट में उज्जैन, ओंकारेश्वर और महू में कार्यक्रम तय नहीं था। लेकिन अब कांग्रेस की कोशिश है कि यहां भी यात्रा पहुंचे। उज्जैन में तो कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। यहां राहुल गांधी महाकाल दर्शन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं संविधान निर्माता बाबा साहब की जन्मस्थली महू जाने संबंधी निर्णय फाइनल नहीं हो पाया है।

▪︎और अंत में.》》

भारत जोड़ो यात्रा के मप्र प्रवेश होने पर मध्य प्रदेश में इस यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत और धर्मगुरु भी शामिल होंगे।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!