खास-खबर

NEWS Leaders : सेंधवा के चार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो में लगने वाली ग्राम पंचायतों को जानिये, कैस बने जिला वार्ड

सेंधवा के चार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो में लगने वाली ग्राम पंचायतों को जानिये, कैस बने जिला वार्ड

न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान,

बड़वानी जिले में जिला पंचायत में जिले में कार्यरत 7 जनपद पंचायतों से कुल 14 जिला पंचायत के सदस्य चुने जाएगें जो जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे।
आपको बता दे, सेंधवा जनपद में जिला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9, 10, 11 और 12 आते है, इन चार निर्वाचन क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण में मुक्त क्षेत्र है। जहाँ से अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिलाएं चुनाव लड़ सकती है। जिला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10, 11 और 12 अनुसूचित जनजाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, जहाँ से इसी वर्ग की महिला को चुनाव लड़ने की पात्रता है।

▪︎निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक : 9, जिला पंचायत.》

इस जिला निर्वाचन क्षेत्र 29 ग्राम पंचायतों के समावेश से मिलकर बना है। जिसमें ग्राम पंचायत

झोपाली, मड़गांव, पिसनावल, नकटीरानी, बड़गांव, नवलपुरा, अंजनगांव, बिजापुरी, बाबदड़, आछली, डोगरगांव, भामन्या, बख्तरिया, शाहपुरा, नांदिया, हिन्दली, कालापाट, घुडचाल, मेहतगांव, थिगली, बनिहार, गोई, जामली, लवाणी, कलालदा, जामन्या, जामपाटी, झापडीपाडलया और पिपल्याडेब शामिल है, जिसके मतदाता अपना जिला सदस्य के रुप में प्रतिनीधि चुनेंगे।
यह जिला निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए मुक्त क्षेत्र है।

▪︎निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक : 10, जिला पंचायत.》

इस जिला निर्वाचन क्षेत्र 28 ग्राम पंचायतों के समावेश से मिलकर बना है। जिसमें ग्राम पंचायत
मालवन, सोलवन, कुण्डिया, वडयापानी, घेगांव, मेदल्यापानी, बाखरली, पेण्डारन्या, खुटवाड़ी, वरला, चिखल ब, उमर्टी, देवली, दुगानी, बलवाड़ी, हिंगवा, केरमला, कोलकी, मोहनपड़ावा, इनायकी, चिलारिया, भालाबेड़ी, डोगल्यापानी, रोजानीमाल, जामटी, अंबाअवतार, डोकलयापानी और टाक्यापानी शामिल है। जिसके मतदाता अपना जिला सदस्य के रुप में प्रतिनीधि चुनेंगे।
यह जिला निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र है। जहाँ से इसी वर्ग की महिला ही चुनाव लड़ सकती है।

▪︎निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक : 11, जिला पंचायत.》

इस जिला निर्वाचन क्षेत्र 28 ग्राम पंचायतों के समावेश से मिलकर बना है। जिसमें ग्राम पंचायत
रलावती, चिखली र, मोरदड़, बोरली, धनोरी, वाक्या, मुहाला, कडवाझीरा, झण्ड़ीखोदरी, सुरानी, पाड़छा रामकोला, किरचाली, कुमठाना, लगड़ीमोहड़ी, झीरीजामली, चिथराई, कोटकिराड़ी, पांजरिया, शिवन्या, चाचरिया, धावड़ी, आमझीरी, कमोदवाड़ा, राजगढ़, पांजरिया धाबा, धनोरा और पलासपानी शामिल है। जिसके मतदाता अपना जिला सदस्य के रुप में प्रतिनीधि चुनेंगे।
यह जिला निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र है। जहाँ से इसी वर्ग की महिला ही चुनाव लड़ सकती है।

▪︎निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक : 12, जिला पंचायत.》

इस जिला निर्वाचन क्षेत्र 29 ग्राम पंचायतों के समावेश से मिलकर बना है। जिसमें ग्राम पंचायत
उमरियापानी, धामन्या, गेरूघाटी, रामगढ़ी, खुरमाबाद, बलखड़, धावडा चा, खापरखेड़ा, केलपानी, भामपुरा, किडीअंबा, खपाडा, अजगरिया, माटियामेल, कालीकुण्डी, खोकरी, पांजरिया ध, धवली, कामोद चा, धावडा ध, अड़नदी, जुलवानिया, सिरवेल, सोनखेड़ी, नहालबद, चिरमिरिया, मोहनपुरा, झापड़ीमली और कामोद ध, शामिल है। जिसके मतदाता अपना जिला सदस्य के रुप में प्रतिनीधि चुनेंगे।
यह जिला निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र है। जहाँ से इसी वर्ग की महिला ही चुनाव लड़ सकती है।

▪︎जिला पंचायत सदस्यों में आरक्षण की स्थिति.》

आरक्षण की इस कार्यवाही के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही में जिला पंचायत के कुल 14 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के 11 वार्ड, अनुसूचित जाति का 1 वार्ड एवं सामान्य में 2 वार्डो का निर्धारण किया गया।
इसके तहत वार्ड क्रमांक 4, 5, 10, 11, 12, 13 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 2, 3, 6, 9, 14 अनुसूचित जनजाति के लिये, वार्ड क्रमांक 8 अनुसूचित जाति महिला के लिये, वार्ड क्रमांक 1 अनारक्षित एवं वार्ड क्रमांक 7 सामान्य महिला के लिये आरक्षित किये गये है।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!