NLS स्पेशल

NEWS Leaders : सबसे बड़ी ब्रेकिंग : खरगोन शहर को नहीं मिलेगी छूट, ईद और अक्षय तृतीया होगी घरों में, पूरे दिन रहेगा कर्फ्यू

सबसे बड़ी ब्रेकिंग : खरगोन शहर को नहीं मिलेगी छूट, ईद और अक्षय तृतीया होगी घरों में, पूरे दिन रहेगा कर्फ्यू

SDM खरगोन

न्यूज़ लीडर्स : खरगोन

अक्षय तृतीया और ईद पर कर्फ्यू में छूट रहेगी या नहीं, को लेकर बना सस्पेंस आखिर हट गया। जी हां प्रशासन ने 3 मई का दिन कर्फ्यू के लिए तय कर दिया है।

▪︎कर्फ्यू रहेगा, घरों में मनेंगे दोनों पर्व, सहमति से आया निर्णय.》

मंगलवार को खरगोन शहर में किसी प्रकार की छूट नही रहेगी। एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि शहर की शांति के लिए सभी समुदाय के नागरिको की सहमति से निर्णय लिया है। ईद की नमाज घरों में रहकर ही कि जाएगी।

“खरगोन में ईद के लिए कर्फ़्यू में कोई छूट नहीं दी जाएगी, प्रशासन ने सभी समुदायों की बैठक के बाद फ़ैसला किया, अब घरों में मनाई जाएगी ईद”

अब दोनों पक्षों के दोनों पर्वो पर कर्फ्यू का साया बना रहेगा।  10 अप्रैल की रामनवमी से उपजे कर्फ्यू को अभी पूरी तरह से छूट की नागरिको को दरकार जिला प्रशासन ने नहीं मानी है।

▪︎इंदौर संभागायुक्त और आईजी पहुँचे खरगोन.》

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और आईजी पुलिस श्री राकेश गुप्ता 1 मई रात्रि में खरगोन पहुँचे। खरगोन शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए कलेक्टर, एसपी से वस्तुस्थिति जानी।

▪︎कलेक्टर अनुग्रहा पी ने जारी किये आदेश.》

कलेक्टर खरगोन

शहर में धारा 144 लागू है। कोई भी व्यक्ति किसी धर्म विशेष, वर्ग, व्यक्ति या समुदाय पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए विद्वेष नही फैलाएगा, न ही सोशल मीडिया पर भड़काव या आपत्तिजनक फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करेंगे,अन्यथा धारा 144 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!