NEWS Leaders : बड़वानी में रेडक्रास दिवस पर 101 रक्त दाताओं, 5 दिव्यांग जोड़ों एवं जिला अधिकारियों ने किया रक्तदान
बड़वानी में रेडक्रास दिवस पर 101 रक्त दाताओं, 5 दिव्यांग जोड़ों एवं जिला अधिकारियों ने किया रक्तदान
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
बड़वानी में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर जिला रेडक्रास सोसाइटी बड़वानी द्वारा आशा ग्राम ट्रस्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर सहित एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, सीएमओ श्री कुशल सिंह डोडवे, सहायक संचालक अजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा गोले, डीएसपी श्री कुंदन सिंह मंडलोई ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान करने वाले लोगो का जज्बा चिलचिलाती धूप में भी दिखाई दिया। लोग सेवा का जज्बा संजोए बड़वानी के सिकल सेल से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए रक्तदान करने के लिए आने लगे। शिविर में दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे उन्होंने एकल रक्तदान के साथ-साथ सपत्नी भी आकर रक्तदान किया।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रक्तदान के लिए पहुंचे जिसमें सिलावद, तलवाड़ा बुजुर्ग, चाचरिया पाटी के ग्रामीणों ने भी रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को जिला रेडक्रास सोसाइटी बड़वानी के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में प्रशासन के पदाधिकारियों को आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता, शिवकुंज के स्वयंसेवक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पदाधिकारी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।