खास-खबर

NEWS Leaders : पोषण आहार किट का वितरण प्रभारी मंत्री और सांसद ने किया

पोषण आहार किट वितरण मंत्री हरदीपसिह डंग और सांसद ने किया

न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा

सेव द चिल्ड्रन संस्था बड़वानी जिले में बाल अधिकार शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर निरंतर कार्यरत है और इसी कार्य के अंतर्गत शुक्रवार को मेहतगांव मे आयोजित ‘‘पहुंच‘‘ अभियान कार्यक्रम मे पोषण आहार किट वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, एसडीएम श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा हितग्राहियों को पोषण आहार किट प्रदान कर किया गया।

कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक मनीष गुप्ता ने बताया कि बड़वानी और सेंधवा विकासखण्ड़ में कुल 1167 परिवारों को यह पोषण आहार किट वितरण की जा रही है। जिससे की गर्भवती महिलाओ, अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चो मे कुपोषण दूर करने मे सहायता मिलेगी।

इस पोषण किट मे रोस्टेड चना 2 किलो, गुड 1 किलो, मुगफली दाना 2 किलो, घी 500 ग्राम, खड़ा मुंग 1 किलो, शक्कर 2 किलो, खाद्य तेल 1 लीटर, चावल 3 किला,े गेहु का आटा 4 किलो प्रदान किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम के दौरान जिले एवं विकासखण्ड़ के सभी प्रमुख अधिकारीगण सहित सेव द चिल्ड्रन संस्था से मनीष गुप्ता, अभिलाष बोर्डिया, हर्षलता चौहान, लक्ष्मण मालवीया, विनोद जमरे, कानसिंग कन्नौजे, अनिल नाहरीया, पुजा काग, काशीराम पावरा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!