राष्ट्रीय
NEWS Leaders पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिन से राहत, नहीं बढ़ी कीमते, विपक्ष दाम करने की मांग पर

NEWS Leaders पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिन से राहत, नहीं बढ़ी कीमते, विपक्ष दाम करने की मांग पर

विशेष : न्यूज़ लीडर्स
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग दो दिन से काबू में है। जनता को दो दिन बढ़े हुए दामों से मिली राहत से प्रसन्न है। आपको बता दे पिछले 18 दिनों में 14 बार केन्द्र सरकार पेट्रोल और डीजल के लगभग ₹ 10 रुपये दाम बढ़ा चुकी है। बढ़ते दामों को लेकर देश के ग्राहकों में नाराजगी देखी गई थी।

लेकिन दो दिनों से बढ़ोतरी में हुई कटौती से मिली राहत को लेकर तेल के उपभोक्ता ग्राहकों में शांति तो है पर इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता की भविष्य में आगे तेल की कीमतें नहीं बढ़ेगी। जबकी विपक्षी दल तो तेल के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग पर अड़ा हुआ है। अब देखना यह है की सरकार रेट बढ़ायेगी या घटायेगी, एक बड़ा सवाल है?
