मध्यप्रदेश

NEWS Leaders पंचायत चुनाव : मप्र मे 81 हजार 594 नाम निर्देशन-पत्र जमा, चुनाव लड़ने का बढ़ा उत्साह

पंचायत चुनाव : मप्र मे 81 हजार 594 नाम निर्देशन-पत्र जमा, चुनाव लड़ने का बढ़ा उत्साह

“जिला पंचायत सदस्य के लिए 1879, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 7 हजार 198, सरपंच के लिए 38 हजार 251 और पंच पद के लिए 34 हजार 266 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।”

भोपाल : न्यूज़ लीडर्स

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 4 जून तक 81 हजार 594 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 1879, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 7 हजार 198, सरपंच के लिए 38 हजार 251 और पंच पद के लिए 34 हजार 266 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।

▪︎मप्र में जिला पंचायत सदस्य के जिलेवार नामांकन पत्र.》

जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 26, श्योपुर में 39, मुरैना में 54, भिण्ड में 38, ग्वालियर में 38, दतिया में 11, शिवपुरी में 71, गुना में 45, अशोकनगर में 13, सागर में 34, टीकमगढ़ में 37, छतरपुर में  34, दमोह  में 20, पन्ना में 22, सतना में 188, रीवा में 60, सीधी में 28, सिंगरौली में 21, शहडोल में 68, अनूपपुर में 19, उमरिया में 15, कटनी में 21, जबलपुर में 40, डिंडोरी में 7, मण्डला में 16, बालाघाट में 17, सिवनी में 18, नरसिंहपुर में 9, छिन्दवाड़ा में 62, बैतूल में 29, हरदा में 10, नर्मदापुरम में 42, रायसेन में 79, विदिशा में 23, सीहोर में 25, राजगढ़ में 37, आगर-मालवा में 33, शाजापुर में 29, देवास में 24, खंडवा में 8, बुरहानपुर में 13, खरगोन में 95, बड़वानी में 36, अलीराजपुर में 26, झाबुआ में 27, धार में 41, इंदौर में 20, उज्जैन में 47, रतलाम मे 63, मंदसौर में 57, नीमच में 31 और निवाड़ी में 13 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। 

▪︎ बड़वानी जिले में नामांकन पत्र जमा होने की तस्वीर.》


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के छठवे दिवस शनिवार 04 जून को जिला पंचायत सदस्य हेतु 26 नामांकन पत्र जमा किये गये है। इसको मिलाकर अब तक जिला पंचायत सदस्य हेतु 36 नामांकन पत्र जमा किये गये है। इसमे 1 नामांकन बुधवार 01 जून को, 6 नामांकन गुरूवार 02 जून को, 3 नामांकन शुक्रवार 03 जून तथा 26 नामांकन शनिवार 04 जून को जमा कराये गये है।

शनिवार को जिन 26 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये है, उसमें वार्ड क्रमांक 1 से श्री करण सिंह एवं श्री दिलीप सिंह ने, वार्ड क्रमांक 3 से श्री शांतिलाल गंगवाल, श्री बरमा सोलंकी, श्री सीताराम रतन सिंह, श्री कमस्या हिरला ने, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती गीता बाई चौहान ने, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती दिना दयाराम ने, वार्ड क्रमांक 6 से रविंद्र चौहान एवं ज्योति सुखलाल ने, वार्ड क्रमांक 7 मंजू यशवंत ने, वार्ड क्रमांक 8 से सुमन वर्मा एवं शोभा विनोद ने, वार्ड क्रमांक 9 से श्री राकेश ग्यारसीलाल एवं श्री भायदास महारया ने, वार्ड क्रमांक 10 से साइजाबाई नवाडे, सावित्री देवी राकेश, लेदलीबाई नेवल्या ने, वार्ड क्रमांक 11 से अनीता शोभाराम एवं राजकला गरिष्म ने, वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती पुनी मालजी एवं श्रीमती कविता आर्य ने, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती सावित्री महेश ने, वार्ड क्रमांक 14 से गोपाल बोमच्या, अनूप पवार, जुलाल वसावे ने अपना नामांकन जमा कराया है

▪︎और अंत में .》

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये आगामी 6 जून तक नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये मतदान एक जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।

News Leaders

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!