News Leaders : निवाली में विधायक कप कबड्डी स्पर्धा का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी विजेता
निवाली में विधायक कप कबड्डी स्पर्धा का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी विजेता
न्यूज़ लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
कन्या खेल परिसर निवाली के मैदान पर विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां महिला वर्ग की 6 व पुरुष वर्ग की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
स्पर्धा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े ने खेल अधिकारी श्री कनेश, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप जाधव, कमल राजपूत, संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश नाहर, अशोक राठौड़, रमेश भाई, प्यार सिंह ,सलीम खत्री,सुभद्रा ब्रह्मणे, शेखर शर्मा,धर्मसिंह खरतेआदि की उपस्थिति में किया।
“मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन में भाग लेने वाली टीमों ने उत्साह से अपने खेल का प्रदर्शन किया”
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान निसरपुर द्वितीय स्थान खेतिया तथा तृतीय स्थान वझर की कबड्डी टीमों ने प्राप्त किया इसी प्रकार महिला वर्ग में पीजी कॉलेज पानसेमल की टीम प्रथम रही ,दिव्तीय स्थान पर कन्या खेल परिसर निवाली की टीम साथ ही कन्या खेल परिसर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
स्पर्धा के समापन पर टीमों को विधायक चंद्रभागा किराड़े द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के लिए विधायक कप व शासन द्वारा निर्धारित नगद पुरस्कार की राशि साथ ही साथ मेडल व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
खेल युवक कल्याण विभाग के आयोजन पर विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों से आए क्रीडा अधिकारियों ने मैदान की व्यवस्था को संभाला व शांतिपूर्ण तरीके से प्रतियोगिता को संपन्न कराएं इस अवसर पर विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश नाहर ,क्रीड़ा अधिकारी कनेश,थाना प्रभारी विनय आर्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना के साथ खेलकर देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।सभी मैच आर्कषक रहे।