NEWS Leaders : डॉ हीरा अलावा की शादी में नाचे सीएम, पूर्व सीएम सहित नेताओं का लगा जमावड़ा,
डॉ अलावा की शादी में नाचे सीएम, पूर्व सीएम सहित नेताओं का लगा जमावड़ा,
विशेष : न्यूज़ लीडर्स
जयस के संरक्षक आदिवासी नेता मनावर से कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा की शादी धूमधाम से है रही है, नेताओं जमकर जमावड़ा लगा है। मप्र के सीएम श्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व सीएम श्री कमलनाथ बधाई देने पहुंचे।
▪︎सीएम शिवराज ने शादी में की शिरकत.》
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से भैंसलाई पहुंचे और विधायक हीरालाल अलावा को शादी की बधाई दी। सीएम शिवराज हाथों मे तीर कमान लेकर नाचते दिखे।
▪︎कमलनाथ भी सुबह दुल्हे राजा के घर आये.》
सोमवार को कुक्षी तहसील के निसरपुर ब्लाक के गांव भैंसलाई में सुबह 11:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर दुल्हे राजा को बधाई दी।
▪︎दोनों दलों के नेताओं का लगा था मेला.》
पूर्व मंत्रियों में कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, कांतिलाल भूरिया, सचिन यादव और विधायक प्राचीलाल मेड़ा ने पहुंचकर बधाई दी। इसके बाद दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल के साथ विधायक हीरालाल अलावा को शादी की बधाई दी।
▪︎शादी का आमंत्रण बड़े नेताओं को दिया था.》
डॉ. हीरालाल अलावा ने अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को आमंत्रित किया गया थ। हालांकि प्रियंका गांधी के शादी समारोह में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं।
आपको बता दे,मप्र के पूर्व सीएम श्री दिग्विजयसिंह के देर रात शादी में शामिल होगे। अलावा इसके कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही अनेक भाजपा नेता भी डॉ. हीरालाल अलावा को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। अतिथियों का स्वागत आदिवासी संस्कृति अनुसार किया जा रहा है।
▪︎और अंत में.》
गौरतलब है कि मनावर विधायक हीरालाल अलावा कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीते थे। वह आदिवासियों में अच्छी पैठ रखने वाले जयस के संरक्षक एवं नेता हैं।