देश-विदेशराष्ट्रीय

News Leaders : छठी बार बढ़कर छठी का दूछ याद दिला रहे है पैट्रोल-डीजल के दाम, कांग्रेस करेगी देशभर में विरोध

छठी बार बढ़कर छठी का दूछ याद दिला रहे है पैट्रोल-डीजल के दाम, 7 दिन में ₹ 4 रुपए महंगा हुआ

‘बड़वानी और खरगोन जिले में जानिये पेट्रोल-डीजल के दाम’

“तेल की कीमतों में  लगातार बढोतरी का असर पश्चिम मप्र के निमाड़ अंचल के दो जिले खरगोन और बड़वानी भी है। दोनो जिलों में पेट्रोल में 0.33 पैसे दाम बढ़ने से पेट्रोल प्रति लीटर ₹ 113.28, और डीजल में 0.36 पैसे दाम बढ़ने से डीजल ₹ 96.66 प्रति लीटर हो गया है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर छोटे ग्राहकों में देखा जा रहा है, विशेष कर किसान वर्ग परेशान है”

“पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है, सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में 30 से 35 फीसदी का इजाफा किया गया”

देश : न्यूज़ लीडर्स

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार, 28 मार्च को 7 दिन में छठा मौका रहा जब दाम बढ़ाए गए। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने आज देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले एक सप्‍ताह में पेट्रोल की कीमतों में चार रुपये का इजाफा हो चुका है। डीजल भी करीब इतना ही महंगा होकर बिक रहा है।

▪︎एक सप्ताह में 6 बार बढ़ चुके हैं दाम.》

मार्च महीने में पिछले 7 दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं। छह दिनों में पेट्रोल के दाम 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 4.10 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं।

• 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़े थे।
• 23 मार्च को दूसरी बार पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे।
• 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी, लेकिन CNG-PNG के दाम 1 रुपए तक महंगे हुए।


• 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
• 26 मार्च को चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
• 27 मार्च को पांचवी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे। पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
• 28 मार्च को छठवीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

▪︎कच्चा तेल सस्ता, पेट्रोल-डीजल महंगा.》

कच्चे तेल के दाम फरवरी के अपने 140 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर 103 डॉलर तक आ चुके हैं, फिर भी पिछले छह दिनों में तेल कंपनियां पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी है।

▪︎100 रुपए के पार पेट्रोल का भाव.》

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

▪︎कीमतों के खिलाफ 31 मार्च से 7 अप्रैल तक कांग्रेस का विरोध.》

कांग्रेस करेगी विरोध,

कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करने जा रही है. प्रदर्शन तीन चरणों में शुरू किया जाएगा।

▪︎चुनाव के बीच नहीं बढ़े थे दाम.》 

उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं – जबकि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की कीमत लगभग 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल बढ़ गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!