NEWS Leaders : गायत्री परिवार ने कहा, आओ लौट चलें प्रकृति की ओर, वृक्ष है तो जीवन है, निकली वृक्ष कावड़ यात्रा
गायत्री परिवार ने कहा, आओ लौट चलें प्रकृति की ओर, वृक्ष है तो जीवन है, निकली वृक्ष कावड़ यात्रा
न्यूज़ लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
प्रकृति की रक्षा करना ही हमारा धर्म है आज प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो भारत के 140 करोड़ और पूरे विश्व के 750 करोड़ जीव सुरक्षित रहेंगे गायत्री परिवार के परिजनों ने यह बीड़ा उठाया है। कावड़ यात्रा के माध्यम से और आप सब लोगों ने सहयोग देकर इसे सफल बनाने का प्रयास किया है। यह बात गायत्री परिवार सेंधवा के पंडित श्री मेवा लाल पाटीदार ने कहीं,
रविवार आत्मीय प्रज्ञा परिजनों द्वारा आगामी 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ घेगांव की स्मृति में अमलताश के 500 पौधों का वितरण कार्यक्रम एव वृक्ष कावड़ यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत प्रांगण में रखा गया है। जिसमें गायत्री धाम सेंधवा से पधारे पण्डित मेवालाल पाटीदार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रविवार प्रातः 7:30 बजे शिव मंदिर से ग्राम पंचायत भवन तक वृक्ष कावड़ यात्रा निकली गई। पण्डित जी ने अपने उद्बोधन में वृक्षों का जीवन में महत्व बताते हुए पर्यावरण सरंक्षण के बारे में विस्तार से समझाया वही पोधो का वितरण किया। जहाँ श्रावण माह के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंचा सिन निमाड़ के प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री मोहन भाईजी, वरिष्ठ नागरिक बोन्दरसिंग मण्डलोई ने उपस्थित होकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर संतोष राठौर,राजेन्द्र मण्डलोई, सरपंच शांतिलाल चौहान सहित ग्रामवासी एवं माताएं बहने उपस्थित थी। कार्यक्रम का आभार मुख्य प्रबंध ट्रस्टी भागीरथ मण्डलोई ने माना।