निमाड़ खबर
News Leaders : अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय खेतिया ने राजस्व वसूली में किया 100% लक्ष्य पूर्ण
अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय खेतिया ने राजस्व वसूली में किया 100% लक्ष्य पूर्ण
खेतिया : राजेश नाहर न्यूज़ लीडर्स
अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय खेतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर बडवानी व शासन के दिशा निर्देश अनुसार मिले राजस्व वसूली के लक्ष्य अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल व कार्यालय कर्मचारियों, राजस्व पटवारियों के सम्मिलित प्रयास से 100% लक्ष्य प्राप्त किया ₹-12लाख से अधिक की कर वसूली हुई है व आज भी आमजन कर जमा करवाने कार्यालय आ रहे है।
इस संबंध में अतिरिक्त तहसीलदार निगवाल ने बताया कि कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराज सिंह जी वर्मा द्वारा दिए लक्ष्य को हमने पूरा किया है, मिले निर्देश अनुसार भू राजस्व,पंचायत उपकर,डायवर्सन टेक्स सहित हमने 12 लाख से अधिक की वसूली की है व आज भी नागरिक कर जमा करवा रहे है, सभी के सहयोग का हम शुक्रिया अदा करते हुए निरंतर सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया।