निमाड़ खबर
NEWS Leaders Panchayat Chunav : खंडवा जिले के मतदान केंद्र 120 में होगा पुनर्मतदान
खंडवा जिले के मतदान केंद्र 120 में होगा पुनर्मतदान
खंडवा : न्यूज़ लीडर्स
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि खंडवा जिला की जनपद पंचायत खालवा की ग्राम पंचायत जामधड के मतदान केंद्र क्रमांक 120 में वार्ड क्रमांक 17, 18, 19 एवं 20 के पंच पदों का पुनर्मतदान कराया जाएगा।
पुनर्मतदान 4 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना होगी।