NEWS Leaders : पंचायत चुनाव की टॉप 3 ख़बर_ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का आज शाम 3 बजे से प्रचार और शराब दुकान बंद
पंचायत चुनाव की टॉप 3 ख़बर_
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का आज शाम 3 बजे से प्रचार और शराब दुकान बंद
भोपाल : न्यूज़ लीडर्स
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 23 जून को अपरान्ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जायेगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
▪︎मप्र में 993 गैर लाइसेंसी हथियार जप्त.》
पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 993 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किये जा चुके हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 25 हजार 614 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 14 हजार 599 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की जा चुकी है।
▪︎नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी को मिलेंगे निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र.》
म.प्र. नगरपालिका निर्वाचन नियम में प्रावधान है कि “कोई मतदान अभिकर्ता, कोई मतदान अधिकारी, कोई पीठासीन अधिकारी और कोई अन्य लोक सेवक जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर कर्त्तव्यारूढ़ माने, निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे।” नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र दिये जायेंगे।
निर्वाचन मतपत्र के लिये आवेदन पत्र प्रारूप 19 में और निर्वाचन कर्त्तव्यारूढ़ मतदाता के द्वारा घोषणा प्रारूप 19 ‘ग’ में नियत है। निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र जिलों को उपलब्ध कराये गये हैं। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।