NEWS Leaders : पानसेमल में जल संसद का हुआ आयोजन, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल,
पानसेमल में जल संसद का हुआ आयोजन, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल,
“एसडीएम पानसेमल एवं विधायक पानसेमल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति में आयोजित हुई जल संसद. इसमें पुष्कर सरोवर समृद्धि योजना एवं अमृत सरोवर योजना हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया”
पानसेमल : सतीश केवट न्यूज़ लीडर्स
आजीविका परियोजना भवन में अनुविभागीय स्तरीय जल संसद का आयोजन किया गया। जल संसद की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अंशु जावला ने की, उन्होने बताया की जल संसद के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जलभिषेक अभियान के अंतर्गत, पुष्कर धरोहर योजना के अंतर्गत,स्टाप डेम, तालाब एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार किया जाना है।
अमृत सरोवर योजना के तहत पानसेमल जनपद में कुल 25 एवं निवाली जनपद मे 11 नए तालाबो को चिन्हांकित कर बनाए जाना है। अनुविभागीय स्तर की बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।इस दौरान सभी ने अपने अपने सुझाव भी रखे।